रीवाः Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चोरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत अमवा गांव में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। यहां असामाजिक तत्वों द्वारा एक मजार को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है और मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही चोरहट पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मजार को नुकसान पहुंचाए जाने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
खबर ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है..