Impact of IBC24 news, sub-divisional officer suspended bribery Patwari
Sub-divisional officer suspended bribery Patwari Rajwa Bansal: सतना। जिले में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है, जिसमें घूसखोर पटवारी राजवा बंसल को अनुविभागीय अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। मामला सतना के कोटर तहसील का है, जहां रजरबार हल्का पटवारी का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में में नामांतरण के नाम पर पटवारी द्वारा 16 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। इस खबर को IBC24 ने प्राथमिकता से दिखाई और कुछ ही वक्त बाद पटवारी राजवा बंसल को निलंबित करने का आदेश जारी हो गया।
बता दें कि रजरबार गांव का एक किसान परिवार जिसके मुखिया की मृत्यु हो गई थी। किसान द्वारा जमीन का नामांतरण करने का आवेदन किया गया था। पटवारी ने नामांतरण करने के लिए रिश्वत मांगी थी,, काम ना होने पर किसान मजबूर होकर रिश्वत देने तहसील कार्यालय पहुंचा और रिश्वत की रकम देते हुए पटवारी का वीडियो बन गया।
इस वीडियो के साथ खबर चलाई गई, जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। आदेश में कहा गया कि पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया, जिसके कारण शासन की छवि धूमिल हुई है। लिहाजा पटवारी रजवा बंसल को निलंबित किया गया है। IBC24 से मृदुल पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें