Rews News: शराब ठेकेदारों के आवास पर ED ने दी दस्तक, छापेमार कार्रवाई कर खंगाले दस्तावेज, इलाके में मचा हड़कंप

Rews News: शराब ठेकेदारों के आवास पर ED ने दी दस्तक, छापेमार कार्रवाई कर खंगाले दस्तावेज, इलाके में मचा हड़कंप

Rews News: शराब ठेकेदारों के आवास पर ED ने दी दस्तक, छापेमार कार्रवाई कर खंगाले दस्तावेज, इलाके में मचा हड़कंप

Rews News

Modified Date: January 14, 2024 / 12:30 pm IST
Published Date: January 14, 2024 12:30 pm IST

रीवा।Rews News:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार की रात कटनी और रीवा में दो शराब ठेकेदारों के आवास पर छापामार कार्रवाई की। दोनों ही ठेकेदारों 2016 में शराब ठेका लेने में फर्जी डीडी लगाई थी। इसी मामले में ईडी ने दोनों ठेकेदारों के घरों पर रेड मारी है। देर रात तक ईडी की टीम की जांच जारी रही। ईडी की कार्रवाई से रीवा में हड़कंप मचा गया है। वर्ष 2016 में फर्जी डीडी लगाकर लिया था शराब का ठेका कटनी/दिल्ली में शराब घोटाले ने देशभर में हड़कंप मचा रहा था। अब ईडी की कार्रवाई से मप्र में भी हड़कंप मच गय गया है। शनिवार को कटनी और रीवा में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दो शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। दोनों ही ठेकेदारों के ठिकानों पर देर रात तक जांच पड़ताल जारी रही। यह पूरा मामला वर्ष 2016 से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। दोनों ठेकेदारों ने मिल कर शासन को करोड़ों रुपए की चपत लगाई थी। फर्जी डीडी लगाकर शराब ठेका लिया था। इस मामले में दोनों ठेकेदारों पर प्रकरण भी दर्ज किया गया था। अब ईडी ने भी रेड मार दी है।

Read More: Dewas News: ‘जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं, मैं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपना त्याग पत्र देता हूं’, जानें आखिर किसने और क्यों कही ये बात

रीवा में पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ पिंकू के आवास पर चल रही जांच रीवा में शराब कारोबार पुष्पेन्द्र सिंह के बजरंग नगर स्थित आवास पर जांच चल रही है। ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस से बिल की मांग की थी। स्थानीय पुलिस विभाग ने बिल मुहैया करा दिया है। पुलिस की सुरक्षा में पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी है। सूत्रों की मानें तो इस जांच में भारी मात्रा में दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। दरअसल,पूरा मामला वर्ष 2016 में शराब ठेकेदार पिंकू उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह को शराब का ठेका मिला था। मार्जिन मनी जमा करने के एवज में 17 डिमांड ड्राफ्ट लगाए गए थे। इन 17 डीडी में से 13 फर्जी पाई गई थी। आबकारी विभाग में हुए इस बड़े फर्जी डीडीकांड का मास्टर माइंड कटनी निवासी बल्लन तिवारी था जो फर्जी डीडी के आधार पर ही शराब कारोबारी को शराब बेचता रहा।

 ⁠

Read More: Uma Bharti Exclusive: ‘रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा मेरे लिए घोर आत्मतुष्टि.. ओवैसी से अपील ‘तुम भी आओ, तुम्हारे पूर्वज भी हिन्दू थे’.. सुने उमा भारती को IBC24 पर

Rews News: इससे शासन को करीब 4 करोड़ का नुकसान हुआ था। लोकायुक्त में भी मामला दर्ज कराया गया था। कटनी में बल्लन तिवारी के आवास पर भी ED की रेड बल्लन तिवारी उर्फ उमेश दत्त कटनी जिला अंतर्गत स्लीमनाबाद का निवासी है। इसके आवास पर भी ईडी ने शनिवार की सुबह रेड मारी। बंधी स्टेशन के पास स्थित घर पर ईडी की टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।  ईडी की रेड में घर के साथ ही दूसरे ठिकानों पर भी छापामार कार्रवाई की गई है। ईडी जबलपुर की सुखसागर वैली कालोनी में भी छापामार कार्रवाई की है। मनी लॉड्रिंग के मामले की भी पड़ताल चल रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में