Former Military Ganja Business : शहर में पूर्व सैनिक कर रहा था ये अवैध कारोबार, पुलिस ने घर में दी दस्तक तो रह गए दंग, भाग निकला आरोपी
शहर में पूर्व सैनिक कर रहा था ये अवैध कारोबार, पुलिस ने घर में दी दस्तक..Former Military Ganja Business: Former soldier was doing
Former Military Ganja Business: Image Source-IBC24
रीवा : Former Military Ganja Business : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मनवाही गांव में भारतीय सेना के एक पूर्व सैनिक द्वारा अवैध गांजे का कारोबार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस को मिली सूचना के बाद जब बैकुंठपुर पुलिस ने छापेमारी की, तो आरोपी पूर्व सैनिक कार्यवाही की भनक लगने पर फरार हो गया। मामला बैकुंठपुर जिले के मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मनवाही गांव का है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अखंड प्रताप सिंह, जो एक पूर्व सैनिक हैं, गांजे का व्यापार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक उमेश प्रजापति के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और कार्रवाई की योजना बनाई गई।
Former Military Ganja Business : जब पुलिस टीम ने पूर्व सैनिक के घर पर छापा मारा, तो टीम को वहां एक भूसे के भंडार गृह में पैकेट में बंद गांजा मिला। पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया, जिसकी कीमत लगभग 10,000 से 15,000 रुपये के बीच आंकी जा रही है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। छापेमारी की सूचना मिलते ही आरोपी अखंड प्रताप सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

Facebook



