Rewa News: ‘नीले ड्रम में तुमको भी काट कर भर दूंगी’, पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Rewa News: 'नीले ड्रम में तुमको भी काट कर भर दूंगी', पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Rewa News/ Image Credit: IBC24
- महिला ने अपने पति को नीले ड्रम में काट कर भरने की धमकी।
- पीड़ित पति पत्नी की इस प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस थाने पहुंचा।
रीवा। Rewa News: पिछले दिनों मेरठ में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की निर्मम हत्या कर दी थी और लाश के कई टुकड़े करके नीले ड्रम में भरकर सीमेंट और रेत भर दी थी। इस खबर को रीवा जिले के मंनगवा थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाले परिवार ने टीवी में देखा था। उसके बाद से ही महिला अपने पति को लगातार धमका रही है कि, तुम्हारा भी यही हाल करूंगी, जो टीवी में देखा था। जैसे उसने अपने पति को काट कर टुकड़े-टुकड़े कर सीमेंट और बालू भर दी थी, वैसे ही तुम्हें भी काट कर घर में जो नीला ड्रम रखा है, उसमें भर दूंगी।
Rewa News: वहीं पत्नी जब मायके चली गई तो पीड़ित पति ने पत्नी की इस प्रताड़ना से तंग आकर पति पुलिस थाने पहुंचा। जहां उसने मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि, मेरी पत्नी का साथ उसके घर वाले भी दे रहे हैं, जिससे मैं बेहद परेशान हूं। मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, मैं कहां जाऊं। आज मैं रीवा में पुलिस अधीक्षक के पास आया हूं। इस उम्मीद से कि, वह मेरी पत्नी को समझाएंगे, मुझे सुरक्षा दिलवाएंगे। इसके साथ ही उसने पुलिस अधीक्षक से कहा कि, साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लो।

Facebook



