Rewa Viral Video/ Image Credit: IBC24
रीवा। Rewa Viral Video: मध्यप्रदेश के रीवा में नशीली सिरप खुलेआम बेची जा रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ले का है। जहां कुछ महिलाओं द्वारा धड़ल्ले से कोरेक्स बेची जा रही है। पूरे मामले में रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने जांच के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो 3 दिन पुराना बताया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला एक नाबालिग बच्चे को लेकर किस तरह से नशीली सिरप कोरेक्स बेच रही हैं। वीडियो सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ले का बताया जा रहा है।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने वीडियो सामने आने के बाद मामले को संज्ञान में लिया है और बच्चों से कोरेक्स बिकवाने वाली महिला और मेडिकल नशे के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, रीवा में नशीली सिरप के कारोबार की गूंज प्रदेश भर में है। जहां नशीली सिरप के कारोबार में रोकथाम लगाने को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा तक भरे मंच से पुलिस को निर्देश दे चुके हैं। लेकिन कहीं ना कहीं इस कारोबार पर अब तक रोकथाम नहीं लग पाई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है।
Rewa Viral Video: सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि, कबाड़ी मोहल्ले के नशे के कारोबारियों को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है। आए दिन वीडियो सामने आ रहे हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होना समझ से परे है। जबकि कबाड़ी मोहल्ला से सिविल लाइन थाना की दूरी महज 300 मीटर भी नहीं है। फिर भी इन कारोबारियों पर कार्यवाही न होना पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है।