PM Kisan Yojana
नई दिल्ली: PM Kisan Yojana अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले पति पत्नी के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, अब इस योजना के तहत दोनों पति-पत्नी को एक साथ लाभ नहीं मिलेगा। यदि पति-पत्नी दोनों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, तो उनमें से केवल एक को ही यह योजना का लाभ मिलेगा। दूसरे को ली गई रकम को वापस करना होगा।
PM Kisan Yojana दरअसल, विभागीय सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि पांच हजार से ज्यादा ऐसे दंपत्तियों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक साथ लिया। इन सभी दंपत्तियों में से एक को ही योजना के तहत दी गई ₹6,000 की सालाना राशि मिलेगी और दूसरे को यह राशि लौटानी होगी। इस संबंध में विभागीय वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आठ लाख 30 हजार लाभार्थी हैं। योजना का लाभ लेने के लिए खेत के अभिलेख के साथ जनसेवा केंद्र से आवेदन करना होता है और विभागीय सिस्टम में सम्मान निधि स्वीकृत होकर छह हजार रुपये प्रति वर्ष मिलने लगती है।
सहायक उपनिदेशक कृषि डॉ. नंद किशोर के अनुसार, विभागीय नियमानुसार, पति-पत्नी में केवल एक को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जब पता चला कि कई ऐसे लाभार्थी हैं, जिसमें पति पत्नी दोनों ही सम्मान निधि ले रहे हैं। विभाग ने अभिलेखों का सत्यापन कराया तो 5733 पति-पत्नी निकले, जोकि दोनों ही सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।
ब्लॉक का नाम – दंपती की संख्या
अहिरोरी – 313
बावन – 289
बेहंदर – 326
भरावन — -335
भरखनी – 369
बिलग्राम – 379
हरियावाां – 325
हरपालपुर – 351
कछौना – 283
कोथावां – 329
माधौगंज – 339
मल्लावां – 283
पिहानी – 306
सांडी – 324
संडीला – 319
शाहाबाद – 352
सुरसा – 334
टड़ियावां- 309
टोडरपुर – 247