Home » Madhya Pradesh » Woman had affair with another man... suspecting her character, the family killed the wife by throwing her in a well in front of her blind husband
Rewa Crime News: महिला का गैर मर्द से अफेयर… चरित्र शंका में परिवार ने अंधे पति के समाने पत्नी को कुएं में फेंककर मार डाला
महिला का गैर मर्द से अफेयर... चरित्र शंका में परिवार ने अंधे पति के समाने...Rewa Crime News: Woman had affair with another man... suspecting
Publish Date - June 13, 2025 / 09:00 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 09:00 PM IST
Rewa Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रीवा- चरित्र शंका में महिला से मारपीट,
मारपीट कर कुएं में फेंका, हुई मौत,
पति ने परिवार पर लगाया हत्या का आरोप,
रीवा: Rewa Crime News: जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के पताई गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतका के पति राजराज साकेत ने आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद और चरित्र शंका के चलते उसके ही परिवार के लोगों ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे कुएं में धक्का दे दिया।
Rewa Crime News: राजराज साकेत का कहना है कि जब उसने पत्नी को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का देकर भगा दिया गया। उन्होंने अपने भाई की पत्नी (देवरानी) पर आरोप लगाया कि वह उनकी पत्नी पर शक करती थी और इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। घटना के वक्त महिला करीब आधे घंटे तक कुएं में पड़ी रही। बाद में गांववालों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। राजराज ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से नेत्रहीन हैं और अपने गांव में पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके दो बेटे पुणे में काम करते हैं।
Rewa Crime News: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रीवा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पारिवारिक विवाद के कारण महिला ने स्वयं कुएं में छलांग लगा दी थी। हालांकि पति की ओर से हत्या के आरोप लगाए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है। मामले में जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के पताई गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई। पति ने आरोप लगाया कि उसे परिवार के लोगों ने धक्का देकर कुएं में गिराया, जबकि पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है।
"रीवा कुएं में महिला की मौत" में किसने आरोप लगाए हैं?
मृतका के पति राजराज साकेत ने अपने ही परिवार की महिला सदस्य (देवरानी) पर चरित्र शंका के चलते मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है।
क्या "रीवा कुएं में महिला की मौत" में कोई गिरफ्तारी हुई है?
अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पति के लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
"रीवा कुएं में महिला की मौत" में पुलिस की क्या प्राथमिक रिपोर्ट है?
पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार महिला ने पारिवारिक तनाव के चलते संभवतः खुद कुएं में छलांग लगाई, लेकिन पति के हत्या के आरोपों को भी गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है।
"रीवा कुएं में महिला की मौत" की जांच किस स्तर पर चल रही है?
जांच एएसपी स्तर पर की जा रही है और मृतका के परिवारजनों, प्रत्यक्षदर्शियों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा।