Rewa News: “दुर्गेश से शबनम” बने किन्नर की अजीब दासतां… पहले बदला लिंग, अब किन्नर साथी बना रहे धर्म परिवर्तन का दबाव, थाने पहुंचा मामला

Rewa News: "दुर्गेश से शबनम" बने किन्नर की अजीब दासतां... पहले बदला लिंग, अब किन्नर साथी बना रहे धर्म परिवर्तन का दबाव, जानें क्या है मामला

रीवा।Rewa News : शहर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहां पर रहने वालीं एक किन्नर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। उसने खुद के साथ हो रहें अन्याय के खिलाफ पुलिस अधिकारियों से न्याय के गुहार लगाई और मीडिया पर बयान देते हुए “दुर्गेश से शबनम” बने किन्नर ने अपनी दासतां बयां की है। एसपी कार्यालय पहुंची किन्नर दुर्गेश उर्फ शबनम ने बताया की 4 साल पहले उसने अपनी मर्जी से दिल्ली में अपना लिंग परिर्वतन करवाया था। इसके बाद वह अपने किन्नर साथियों के साथ रीवा आकर रहने लगी। अब वहीं किन्नर साथी शबनम को धर्म परिवर्तन करवाकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित करने लगे।

Read More: Nitish Kumar Admitted In Hospital : सीएम नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल 

दरअसल, दुर्गेश से शबनम बनी किन्नर मैहर जिले के घुनवारा गांव की निवासी है। बीते 4 साल पहले तक वह गांव में अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करके अपना जीवन बसर करती थी। शबनम ने बताया की उसके बाद वह रीवा की रहने वाली शाहिबा किन्नर और शहजादे किन्नर ने गांव की ही रहने वाले लवली किन्नर के जरिए मुझे रीवा बुलवाया था। इसके बाद शाहीबा ने दुर्गेश को दिल्ली में सर्जरी करवाकर उसका लिंग परिर्वतन करवाने की सलाह दी। शबनम उनके झांसे में आ गई अपनी सर्जरी कराने उनके साथ दिल्ली चली गई और सर्जरी करवाकर वह दुर्गेश से शबनम में तब्दील हो गई।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 15 June 2024 : कौन सा देश 2025 में पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स 

लगाएं ये आरोप

शबनम ने बताया के सर्जरी करवाकर लिंग परिर्वतन करवाने के बाद वह वापस रीवा आई और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तराहटी मोहल्ले में किन्नर समाज के साथ रहने लगी। करीब 4 वर्षों तक वह किन्नर समाज के साथ रही उन्होंने उसे ढेर सारा प्यार दिया और अपने साथ रखा उसी दौरान शबनम ने अपने पेशे से धन राशि भी एकत्रित कर ली। शबनम का आरोप है की उसके किन्नर साथी अब  उस पर धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगे हैं अपने ही किन्नर साथियों से परेशान होकर शबनम बिछिया थाना क्षेत्र स्थित एक किराए का मकान लेकर अलग रहने लगी, लेकिन उसके साथियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उसके घर जाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे, लेकिन शबनम बार-बार धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के खिलाफ रही और उसने अपने साथियों से साफ इनकार दिया की वह हिन्दू धर्म से है और हिंदू में ही रहेंगी।

Read More: Read More: Ambikapur News : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर शोक, परिजन का हुआ निधन, पूर्व मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक 

वहीं शबनम का कहना है कि पिछले एक माह से किन्नर शहजादा और साहिबा धर्म परिर्वतन करने को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे है। आज किन्नर समाज की मुखिया बड़ी मां और किन्नर समाज के ही अन्य साथी शबनम के घर पहुंचे थे जिसके बाद शबनम ने उनसे मिन्नते की शबनम ने कहा कि उसके साथ गलत हो रहा है उसी दौरान किन्नर शहजादा और साहिबा उसके कमरे में गए और सारा समान इधर उधर फेंक दिया। इसके बाद बैग में रखे 3 लाख रूपए निकाल लिए और मोबाईल फोन भी छीन लिया साथ ही शबनम के चेहरे में ब्लेड मारने की धमकी देने लगे, जिसके बाद अपनी जान बचाकर वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।

बजरंग दल ने जताया विरोध

Rewa News: एसपी कार्यालय पहुंची शबनम का कहना है कि उसकी जान को खतरा है उसने पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है कि उसकी जिंदगी अब खराब हो चुकी है उसके पास पैसा कमाने का मात्र एक ही जरिया बचा है जो उसका पेसा है। शबनम का कहना है कि बार-बार धर्म परिर्वतन करके मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मुझे धमकी दी जा रही है, लेकिन मैं हिन्दू धर्म से हूं और हिन्दू ही रहूंगी। वहीं मामले की खबर लगते ही बजरंगदल के पदाधिकारी भी एसपी कार्यालय पहुंचे और किन्नर शबनम के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर के साथ अन्याय हुआ तो वह उसका कड़ा विरोध करेंगे वह और हरगिज शबनम का धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे। वह हिन्दू है और हिन्दू ही रहेंगी। पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है की मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी प्राप्त हुई है मामले के जांच कराई जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp