Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa Crime News
Rewa Crime News रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सेमरिया स्थित निजी स्कूल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा का शव देख परिजनों में शोक की लहर है । मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरमाद कर पीएम के लिए भेजा। मौके से छात्रा का मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Rewa Crime News जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट ने लेटर में लिखा है कि जब भी टीचर उसे मारता था तो उसका हाथ पकड़ लेता था। स्टूडेंट ने आगे लिखा है कि टीचर अपनी मुट्ठी बांध लेता था और उसे खोलने के लिए चैलेंज करता था। वह बेंच पर उसका हाथ ऐसे ही पकड़कर कहता था, “देखो मेरा हाथ कितना ठंडा है।” कभी-कभी, उसे सज़ा देने के बहाने, वह उसकी उंगलियों के बीच पेन डालकर ज़ोर से दबा देता था। यह सब क्या है?
Rewa Crime News थाना प्रभारी विकास ने जानकारी देते हुए बताया की लेटर कक्षा 9वीं की कॉपी में लिखा मिला है और अभी मृतका 11वीं में पढ़ रही थी जिससे साफ नहीं हो रहा कि लेटर आखिर कब लिखा गया है ? छात्रा ने सुसाइड क्यों किया है ? अभी ठोस तौर पर इस नतीजे में नहीं पहुंच पाए हैं। मौत की असल वजह यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
Rewa Crime News छात्रा के दादा और पिता ने स्कूल से जुड़े पहलुओं की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि घर में उसे कोई दिक्कत नहीं थी, सब उसे बहुत प्यार करते थे क्योंकि वह सबकी लाडली थी। उसकी दिक्कतें और मौत स्कूल की वजह से हुई। कोई उसे टॉर्चर कर रहा था, जिससे वह अपनी जान लेने पर मजबूर हो गया। परिवार और रिश्तेदार इस घटना से दुखी हैं।