Rewa Crime News : इस बात के लिए परेशान करता था टीचर! तंग आकर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम…चिट्ठी में लिखी दर्द की दास्ताँ

रीवा के सेमरिया स्थित निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने एक शिक्षक पर गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rewa Crime News

HIGHLIGHTS
  • छात्रा का शव बरामद, मोबाइल और नोट मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की
  • सुसाइड नोट में शिक्षक पर गलत बर्ताव और हाथ पकड़ने जैसे आरोप
  • परिवार ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षक की भूमिका की गहन जांच की मांग की

Rewa Crime News रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सेमरिया स्थित निजी स्कूल की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा का शव देख परिजनों में शोक की लहर है । मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरमाद कर पीएम के लिए भेजा। मौके से छात्रा का मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आखिर क्या लिखा था उस लेटर में ?

Rewa Crime News जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट ने लेटर में लिखा है कि जब भी टीचर उसे मारता था तो उसका हाथ पकड़ लेता था। स्टूडेंट ने आगे लिखा है कि टीचर अपनी मुट्ठी बांध लेता था और उसे खोलने के लिए चैलेंज करता था। वह बेंच पर उसका हाथ ऐसे ही पकड़कर कहता था, “देखो मेरा हाथ कितना ठंडा है।” कभी-कभी, उसे सज़ा देने के बहाने, वह उसकी उंगलियों के बीच पेन डालकर ज़ोर से दबा देता था। यह सब क्या है?

11 कक्षा में पढ़ती थी छात्रा , लेटर लिखा था नौवीं की कॉपी में

Rewa Crime News थाना प्रभारी विकास ने जानकारी देते हुए बताया की लेटर कक्षा 9वीं की कॉपी में लिखा मिला है और अभी मृतका 11वीं में पढ़ रही थी जिससे साफ नहीं हो रहा कि लेटर आखिर कब लिखा गया है ? छात्रा ने सुसाइड क्यों किया है ? अभी ठोस तौर पर इस नतीजे में नहीं पहुंच पाए हैं। मौत की असल वजह यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

घर की लाड़ली थी छात्रा

Rewa Crime News छात्रा के दादा और पिता ने स्कूल से जुड़े पहलुओं की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि घर में उसे कोई दिक्कत नहीं थी, सब उसे बहुत प्यार करते थे क्योंकि वह सबकी लाडली थी। उसकी दिक्कतें और मौत स्कूल की वजह से हुई। कोई उसे टॉर्चर कर रहा था, जिससे वह अपनी जान लेने पर मजबूर हो गया। परिवार और रिश्तेदार इस घटना से दुखी हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

छात्रा ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

नोट में छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर हाथ पकड़ने, अनुचित व्यवहार करने और सज़ा के नाम पर गलत हरकतें करने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस को क्या-क्या सामान बरामद हुआ?

पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन और 9वीं की कॉपी में लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद किया है।

परिवार का क्या कहना है?

परिजन का कहना है कि घर पर कोई समस्या नहीं थी। वे स्कूल और शिक्षक की भूमिका की विस्तृत जांच की मांग कर रहे हैं।