Rewa Showroom Theft | Image Source | IBC24
रीवा: Rewa Showroom Theft: शहर में संचालित कपड़ों के शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवकों द्वारा काउंटर में रखे कैश चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां ग्राहक बनकर पहुंचे एक युवक ने दुकान के कर्मचारियों को कपड़े दिखाने में व्यस्त कर दिया तो वहीं दूसरे ने 500 का चेंज लेने के बहाने काउंटर में बैठी लड़की को चकमा देकर काउंटर से 500 500 की तकरीबन 27 नोट पार कर दी।
Read More : Raipur Love Jihad: 6 महीने से गायब नाबालिग, आरोपी आज़ाद! धरसींवा लव जिहाद केस में विहिप ने कर दिया बड़ा ऐलान
Rewa Showroom Theft: इस घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब काउंटर में रखे कैश की गिनती हुई जिसमें 13 हजार 500 रुपए कम थे ऐसे में सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ और दुकान के कर्मचारियों ने आज सिविल लाइन थाने पहुंचकर उक्त चोरी की की शिकायत दर्ज कराई है।
Rewa Showroom Theft: दरअसल मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शिल्पी प्लाजा में संचालित प्लोसे शो रुम का है, जहां लेडीज कपड़ों का कारोबार संचालित किया जाता है। घटना के संबंध में शोरूम के कर्मचारी सुनील साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर दो व्यक्ति ग्राहक बनाकर उसकी दुकान पहुंचे थे। दो युवकों में से एक ने कपड़े खरीदने के बहाने कर्मचारी को व्यस्त कर लिया जबकि दूसरे ने 500 का चेंज लेने के बहाने काउंटर में बैठी लड़की को झांसा देकर काउंटर से तकरीबन 13 हजार 500 रुपए पार कर दिए।
Read More : Bhilai Murder Case: सफाई कर्मी की गला रेतकर हत्या, गले में कांच से वार… मैदान में मिला लहूलुहान शव
Rewa Showroom Theft: फिलहाल शोरूम में दिनदहाड़े हुई चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इधर घटना के कुछ ही घंटे बाद जब दुकान संचालक को इसकी जानकारी हुई तो हड़कप मच गया और कर्मचारियों से पूछताछ की गई, जिस दौरान सीसीटीवी फुटेज ने पूरा राज खोल दिया। फिलहाल आज शोरूम के कर्मचारी सुनील साहू ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शोरूम में हुई उक्त चोरी के घटना की शिकायत दर्ज कराई है जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।