Rewa Viral Video/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa Viral Video: विंध्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल में फिल्मी गानों पर रील शूट होने का मामला सामने आया है। बघेली कलाकार शैलू शर्मा द्वारा अस्पताल के परिसर में शूट की गई डांस और एक्टिंग की रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब इस पर अस्पताल प्रशासन ने एक्शन लेने का निर्णय लिया है।
संजय गांधी अस्पताल में एक युवती द्वारा बिना अनुमति फिल्मी गानों पर रील बनाने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति इस तरह की गतिविधियाँ पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। मामला सामने आने के बाद तुरंत जांच बैठा दी गई है। जहां अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज जीवन और मौत से जूझ रहे हैं वहीं परिसर में रील बनते देख लोग हैरान हैं। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Rewa Viral Video: सामान्य परिस्थितियों में केवल एक अटेंडर की अनुमति के साथ ही अस्पताल में गतिविधियों की अनुमति होती है, फिर भी यह वीडियो शूट कैसे संभव हुआ यह चिंता का विषय है। अस्पताल प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही बताया है और कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।