Valentines Day Alert : प्रेम के पर्व में ये क्या हो गया ! शादी का वादा, महंगे उपहार..गर्लफ्रेंड के खिलाफ 922 पेज के सबूत, जानिए क्या है माजरा

प्रेम के पर्व में ये क्या हो गया ! शादी का वादा, महंगे उपहार...Valentines Day Alert: What happened in the festival

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 09:55 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 09:56 AM IST

Valentines Day Alert: Image source- IBC24

रीवा : Valentines Day Alert : शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका के खिलाफ उसके प्रेमी द्वारा लगाए गए ठगी के आरोपों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित युवक विवेक शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उसकी प्रेमिका ने उसे शादी का वादा करके उससे लाखों रुपये और महंगे गिफ्ट ले लिए, और बाद में शादी से मुकर गई।

Read More : IND vs ENG Nagpur ODI: पहले ODI में टीम इंडिया ने वसूल लिया ‘जीत का लगान’.. इंग्लैण्ड को दी 4 विकेट से शिकस्त, देखें पूरी Highlights

Valentines Day Alert : यह मामला तीन साल पुराना है, जब विवेक शुक्ला का प्रेमिका के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। इस दौरान युवती ने विवेक से करीब 80 लाख रुपये की ठगी की और कई महंगे उपहार भी उससे लिए। विवेक के मुताबिक, प्रेमिका ने शादी का वादा किया था, लेकिन अचानक वह शादी से मुकर गई और उसे ठग लिया। विवेक शुक्ला ने इस मामले की शिकायत पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी, जिसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. रितु उपाध्याय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जांच की। जांच में युवक द्वारा लगाए गए आरोप प्रमाणित पाए गए, जिसके बाद सीएसपी रितु उपाध्याय ने अमहिया थाने को प्रतिवेदन सौंपा और युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

Read More : Zomato Name Change: Zomato ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से मिलेगी नई पहचान, जानें कंपनी ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

Valentines Day Alert : इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

दगाबाज प्रेमिका के खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज की गई?

प्रेमिका ने युवक से शादी का वादा किया था और उसे लाखों रुपये और महंगे गिफ्ट दिए थे, लेकिन बाद में शादी से मुकर गई और युवक से करीब 80 लाख रुपये की ठगी की।

यह मामला कहां का है?

यह मामला रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

क्या पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है?

हां, पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस मामले में युवती को कब तक गिरफ्तार किया जाएगा?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवती की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है, और उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

एफआईआर में कौन से आरोप लगाए गए हैं?