ऑफिसर नहीं मिला तो भड़की नवनिर्वाचित महिला पार्षद, कार्यालय में ही चस्पा कर दिया ‘RI लापता’ का पोस्टर

'RI Missing' Poster : नगर निगम के जोन कार्यालय 4 में अधिकारी नहीं मिले नवनिर्वाचित महिला पार्षद भड़क गई। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में ...

  •  
  • Publish Date - August 4, 2022 / 02:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रीवा। ‘RI Missing’ Poster : नगर निगम के जोन कार्यालय 4 में अधिकारी नहीं मिले नवनिर्वाचित महिला पार्षद भड़क गई। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में ही ‘RI लापता’ का पोस्टर चस्पा कर दिया। नगर निगम स्थित वार्ड क्रमांक 40 की नवनिर्वाचित पार्षद नीलू कटारिया ने जनहित के मुद्दे लेकर नगर निगम के जोन क्रमांक 4 पहुंची, तो उन्हें पता चला कि अधिकारी मीटिंग में गए हुए हैं। इसके बाद पार्षद भड़क गई। गुस्साई पार्षद और उनके समर्थकों ने एक साथ मिलकर कार्यालय के बाहरी दीवार पर RI लापता का पोस्टर चस्पा कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ें : 850 रु पर जा सकता है राकेश झुनझुनवाला का ये शेयर, अभी दांव लगाया तो मुनाफा, एक्सपर्ट ने किया ये दावा 

रीवा पार्षद का कहना था कि नगर निगम क्षेत्र के लोगों को नगर निगम की बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए शहर में अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। यहां पर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है, लेकिन यह व्यवस्था बनने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, क्योंकि कार्यालय में बैठने वाले अधिकारी या तो बैठते ही नहीं या फिर कामों को आज कल कर के टाल देते हैं। इससे लोगो अपना काम करवाने के काफी मशक्कत करनी पड़ती है। शहर के वार्ड क्रमांक 40 के नवनिर्वाचित पार्षद नीलू कटारिया एवं वार्डवासियों ने नगर निगम के जोन क्रमांक 4 में अधिकारियों की तानाशाही को लेकर एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध जताया।

यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary New Song: सपना चौधरी के नए फाडू गाना ‘दामन’, ने उड़ाए सबके होश, लहंगा-चोली में दिखाया हुश्न का जलवा, देखें Video

पार्षद ने अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि वार्ड क्रमांक 40 में राशन कार्ड हो एवं आवास योजना सब जगह धांधली बाजी करते हुए कामों को करने के लिए गरीब जनता से पैसो की मांग की जा रही है। वहीं नगर निगम के जोन क्रमांक 4 के राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कार्यालय में मीटिंग चल रही थी, जिसकी वजह से हमें मेन कार्यालय जाना पड़ा था ।  जोन के सभी कर्मचारी कार्यालय में ही थे कार्यालय भी खुला हुआ था। हमारा फोन पर संपर्क भी हुआ था। पार्षद से उनको मैंने बताया भी था कि सुबह मीटिंग है, इसलिए आप लंच के बाद आइगा, लेकिन वह जानबूझकर उसी टाइम पर आई और हंगामा की।  वहीं पार्षद ने बताया कि तीन दिनों से अधिकारियों से मिलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ना तो वह कार्यालय पर मिल रहे हैं और ना ही मिलने का समय दे पा रहे हैं, जिसके बाद पार्षद एवं वार्ड के लोगों ने लापता का पोस्टर लगाया और अपना विरोध जताया।

यह भी पढ़े : बढ़ा भारत का गौरव: अंतरराष्ट्रीय महत्व के ये 10 पर्यटन स्थल रामसर सूची में शामिल, जानें क्या होता है रामसर स्थल 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें