Mhow Latest News: ‘RSS के लोग सांप्रदायिकता बढ़ा रहे..’ महू घटना पर विपक्ष ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

Mhow Latest News: 'RSS के लोग सांप्रदायिकता बढ़ा रहे..' महू घटना पर विपक्ष ने मोहन सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात |

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 11:30 AM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 11:31 AM IST

Mhow Latest News | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद महू के पांच क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया।
  • प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
  • इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

महू। Mhow Latest News; चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद महू के पांच क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

read more: Sidhi Accident Latest News: सीधी सड़क हादसा! 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख और किया मुआवजे का ऐलान 

महू की घटना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आरोप

महू में सांप्रदायिक तनाव पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि RSS के लोग सांप्रदायिकता बड़ा रहे है कुछ कट्टरपंथी है। किसी को आप देश प्रदेश से बाहर नहीं निकाल सकते है। सबके साथ धार्मिक सौहार्द का वातावरण होना चाहिए। प्रदेश में विकास के मुद्दों पर बात बात होनी चाहिए।

महू घटना पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का बयान

वहीं महू घटना पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की कमी है, टीम मैच जीतती है तो जश्न होता है। बीजेपी के राज में ही ऐसी स्थिति क्यों बनती है? कुछ खुराफाती नेता बीजेपी में है जो इस प्रकार का माहौल बनाते है। नकारात्म माहौल बनाने में इनके हीरो माहिर होते है। लापरवाही किसकी है सरकार को सदन में स्पष्टीकर देना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद जगह-जगह ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए। इसी दौरान जामा मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। नारेबाजी से नाराज होकर समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। महू के जामा मस्जिद, किरवानी मोहल्ला, बत्ती बाजार जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में हिंसा भड़क उठी। असामाजिक तत्वों ने करीब 12 गाड़ियों में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हालात पर नियंत्रण पाने के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को ब्लॉक कर दिया।

कलेक्टर और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

कलेक्टर आशीष सिंह ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उनके निर्देश पर आज पूरे इलाके में बाजार बंद रहेगा और शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस बल तैनात है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

महू में सांप्रदायिक तनाव कब उत्पन्न हुआ था?

महू में सांप्रदायिक तनाव चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद उत्पन्न हुआ, जब असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

महू की घटना पर कांग्रेस नेताओं का क्या कहना है?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि RSS के लोग सांप्रदायिकता फैला रहे हैं और प्रदेश में धार्मिक सौहार्द का वातावरण होना चाहिए।

महू घटना पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का बयान क्या था?

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की लापरवाही की वजह से ऐसी स्थिति बनती है, और सरकार को इस पर सदन में स्पष्टीकरण देना चाहिए।

महू में हुई घटना के बाद क्या प्रशासन ने कार्रवाई की है?

हां, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।