Reported By: Shashikant Sharma
,Sachin Tendulkar in Khargone | Photo Credit: IBC24
खरगोन: Sachin Tendulkar in Khargone देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर परिवार सहित दो दिनी निजी प्रवास पर खरगोन जिले की ऐतिहासिक, पौराणिक और पर्यटन नगरी महेश्वर पहुंचे। वे यहां होटल हेरिटेज में रुकेंगे। तेंदुलकर सोमवार को भी दिनभर महेश्वर में रहकर विश्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट सहित देवी अहिल्या बाईं होलकर की राजगादी के दर्शन करेंगे।
Sachin Tendulkar in Khargone जैसे ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की महेश्वर पहुंचने की जानकारी उनके फैंस को लगी तो किले परिसर स्थित राजाबाड़ा में फैंस की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सचिन तेंदुलकर महेश्वर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों ने आला रे आला सचिन आला रे और गणपति बप्पा के जयकारे लगाए।
वही सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए पहुंचे सैकड़ों दर्शकों का सचिन तेंदुलकर का जोरदार अभिवादन कर स्वागत किया। दूसरी ओर एसडीओपी श्वेता शुक्ला, थाना प्रभारी जगदीश गोयल और होटल हेरिटेज के मैनेजर हुसैन अली ने भी उनका वेलकम किया। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर परिवार सहित पहुंचे हैं। जो परिवार सहित महेश्वर के पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे।