Sachin Tendulkar in Khargone: ‘आला रे आला सचिन आला’, परिवार के साथ दो दिनों के दौरे पर खरगोन पहुंचे सचिन तेंदुलकर, महेश्वर में हुआ जोरदार स्वागत

Sachin Tendulkar in Khargone: 'आला रे आला सचिन आला', परिवार के साथ दो दिनों के दौरे पर खरगोन पहुंचे सचिन तेंदुलकर, महेश्वर में हुआ जोरदार स्वागत

Sachin Tendulkar in Khargone | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सचिन तेंदुलकर परिवार सहित दो दिनी निजी प्रवास पर महेश्वर पहुंचे
  • फैंस की भीड़ उमड़ी और ‘आला रे आला सचिन आला’ के नारों से गूंज उठा महेश्वर
  • मास्टर ब्लास्टर करेंगे अहिल्या घाट और देवी अहिल्या बाई होलकर की राजगादी के दर्शन

खरगोन: Sachin Tendulkar in Khargone देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर परिवार सहित दो दिनी निजी प्रवास पर खरगोन जिले की ऐतिहासिक, पौराणिक और पर्यटन नगरी महेश्वर पहुंचे। वे यहां होटल हेरिटेज में रुकेंगे। तेंदुलकर सोमवार को भी दिनभर महेश्वर में रहकर विश्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट सहित देवी अहिल्या बाईं होलकर की राजगादी के दर्शन करेंगे।

Read More: School Closed Order Issued: सोमवार को स्कूलों में छुट्टी का आदेश.. प्रशासन ने सभी प्राचार्यों के लिए जारी किया आदेश, निजी विद्यालयों को भी आर्डर

Sachin Tendulkar in Khargone जैसे ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की महेश्वर पहुंचने की जानकारी उनके फैंस को लगी तो किले परिसर स्थित राजाबाड़ा में फैंस की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सचिन तेंदुलकर महेश्वर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों ने आला रे आला सचिन आला रे और गणपति बप्पा के जयकारे लगाए।

Read More: Mann Ki Baat Today: मन की बात की 125वीं कड़ी.. PM मोदी ने किया उत्तर भारत में आये बाढ़ और मौतों का जिक्र, भारतवासियों से ‘स्वदेशी’ अपनाने की भी अपील

वही सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए पहुंचे सैकड़ों दर्शकों का सचिन तेंदुलकर का जोरदार अभिवादन कर स्वागत किया। दूसरी ओर एसडीओपी श्वेता शुक्ला, थाना प्रभारी जगदीश गोयल और होटल हेरिटेज के मैनेजर हुसैन अली ने भी उनका वेलकम किया। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर परिवार सहित पहुंचे हैं। जो परिवार सहित महेश्वर के पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे।

सचिन तेंदुलकर महेश्वर कब और क्यों पहुंचे?

वे परिवार सहित दो दिनी निजी प्रवास पर खरगोन जिले की ऐतिहासिक नगरी महेश्वर पहुंचे हैं।

सचिन तेंदुलकर महेश्वर में कहाँ ठहरे हैं?

वे महेश्वर के प्रसिद्ध होटल हेरिटेज में ठहरे हुए हैं।

प्रवास के दौरान सचिन तेंदुलकर किन स्थलों का दर्शन करेंगे?

वे विश्व प्रसिद्ध अहिल्या घाट और देवी अहिल्या बाई होलकर की राजगादी के दर्शन करेंगे।