Farmer died due to lightning, collector instructed to survey damaged crops
सागर। जिले में तेज बारिश, ओलावृष्टि का दौर जारी है। बंडा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक किसान की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर खेतों की खड़ी फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। सागर कलेक्टर ने फसल के नुकसान के सर्वे के आदेश दिए हैं। बंडा थाना क्षेत्र के बुढ़ना गांव में फसल काट रहे सुख सिंह लोधी पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां किसान की मौत हो गई।
सागर जिले के बीना,जैसीनगर,बंडा,देवरी सहित कई विकास खंडों में तेज बारिश और हवाओं के कारण गेहूं चना मटर की फसल को काफी नुकसान हुआ है। कलेक्टर दीपक आर्य ने ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान के सर्वे के निर्देश दिए हैं। गुरुवार रात को जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई वहीं शुक्रवार की दोपहर भी ग्रामीण क्षेत्रो में ओलावृष्टि से किसान की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें