PM Modi will come to Sagar on 12th August
सागर। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित सागर आगमन है, जहां वे सौ करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले संत रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास करेंगे और एक सभा को भी संबोधित करेंगे,पीएम मोदी के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है जिसका आज सागर के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने निरीक्षण किया।
सागर से बीस किमी दूर ढाना हवाई पट्टी पर ही पीएम मोदी की सभा होगी इसलिए एयर स्ट्रिप पर ही पंडाल लगाए जा रहे है,प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रस्तावित सभा स्थान,मंदिर निर्माण स्थल का जायजा लेने के बाद जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की,प्रभारी मंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे लगभग दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसको देखते हुए तैयारियां की जा रही है। IBC24 से उमेश यादव की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें