Sagar News: नशे में धुत युवक का सांप संग खतरनाक खेल, बीच सड़क में कर रहा था ये काम, वीडियो हुआ वायरल

Sagar News: नशे में धुत युवक का सांप संग खतरनाक खेल, बीच सड़क में कर रहा था ये काम, वीडियो हुआ वायरल Drunk youth plays dangerous game

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 10:53 AM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 10:53 AM IST

Sagar News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराबी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • बीच चौराहे हाथ में सांप लेकर खेलते दिखा शराबी युवक
  • बीते शाम का बताया जा रहा वीडियो ,

सागर: Sagar News:  सागर के झूला वाले फर्श पर स्थित चौराहे से एक शराबी और सांप का एक वीडियो कल शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शराबी युवक एक सांप को पकड़कर खेलता दिखाई दे रहा है। बीच सड़क शराबी कभी सांप को अपने गले में डालता तो कभी लोगों को डराता। हालांकि वीडियो मेडिक रहे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन ये वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More : अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म और वेबसाइट बैन, ऑल्ट बालाजी, उल्लू भी शामिल, प्रतिबंध के बाद सोनू सूद ने कह दी ये बड़ी बात

Sagar News:  अभी तक आपने शराब पीकर शराबियों को हंगामा करते हुए तो बहुत बार देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शराबी की तस्वीर दिखा रहे हैं जो हाथ में सांप लेकर तरह-तरह के करतब दिखा रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यह घटना सागर के झूला वाले फर्श की शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार शाम से वायरल हुआ है।

Read More : प्रदेश में आज में मानसून मचाएगी तबाही, 53 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

Sagar News:  वीडियो में शराबी जिन्दा सांप को कभी गले में डालता है कभी उसे घुमाता है और कभी हाथ में लेकर लोगों को डराता दिख रहा है। हालांकि यह शराबी कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है, वही सर्प विशेषज्ञ का कहना है यह रेड स्नेक प्रजाति का सांप है जो जहरीला नहीं होता। अगर सांप जहरीला होता तो शराबी को काट भी सकता था। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

यह शराबी और सांप वीडियो कहाँ का है?

यह शराबी और सांप वीडियो मध्यप्रदेश के सागर शहर के झूला वाले फर्श चौराहे का बताया जा रहा है।

क्या इस शराबी और सांप वीडियो में दिखाया गया सांप जहरीला है?

विशेषज्ञों के अनुसार वीडियो में दिखाया गया सांप रेड स्नेक प्रजाति का है, जो जहरीला नहीं होता।

क्या शराबी और सांप वीडियो में दिखाया गया युवक पहचाना गया है?

अभी तक इस शराबी और सांप वीडियो में दिखाए गए युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

क्या यह शराबी और सांप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है?

हाँ, यह शराबी और सांप वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या इस वीडियो में शराबी ने किसी को नुकसान पहुँचाया है?

वीडियो में शराबी ने सांप के साथ करतब दिखाए, लेकिन किसी को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की कोई सूचना नहीं है।