Sagar News/Image Source: IBC24
सागर: Sagar News: सागर के झूला वाले फर्श पर स्थित चौराहे से एक शराबी और सांप का एक वीडियो कल शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शराबी युवक एक सांप को पकड़कर खेलता दिखाई दे रहा है। बीच सड़क शराबी कभी सांप को अपने गले में डालता तो कभी लोगों को डराता। हालांकि वीडियो मेडिक रहे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन ये वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Sagar News: अभी तक आपने शराब पीकर शराबियों को हंगामा करते हुए तो बहुत बार देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शराबी की तस्वीर दिखा रहे हैं जो हाथ में सांप लेकर तरह-तरह के करतब दिखा रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यह घटना सागर के झूला वाले फर्श की शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार शाम से वायरल हुआ है।
Read More : प्रदेश में आज में मानसून मचाएगी तबाही, 53 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी
Sagar News: वीडियो में शराबी जिन्दा सांप को कभी गले में डालता है कभी उसे घुमाता है और कभी हाथ में लेकर लोगों को डराता दिख रहा है। हालांकि यह शराबी कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है, वही सर्प विशेषज्ञ का कहना है यह रेड स्नेक प्रजाति का सांप है जो जहरीला नहीं होता। अगर सांप जहरीला होता तो शराबी को काट भी सकता था। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।