The accused absconded after killing a young man in the township
सागर। जिले के बंडा थाना क्षेत्र के मोकलमऊ गांव में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी। हत्या का कारण अभी अज्ञात है, लेकिन मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवको पर संदेह जताया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
घटनाक्रम के अनुसार बंडा थानाक्षेत्र के मोकलमऊ गांव के रहने वाले युवक समरजीत की बीच बस्ती में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवको पर हत्या का संदेह जताया है। हत्या का कारण और हत्यारे दोनों ही अभी अज्ञात है। बंडा पुलिस ने सभी बिन्दुओ पर जांच शुरू कर दी है। IBC24 से उमेश यादव की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें