BJP MLA Vishwanath Singh: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे BJP विधायक, हाईवे पर MLA की गाड़ी को बोलेरो ने मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त

BJP MLA Vishwanath Singh: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे BJP विधायक, हाईवे पर MLA की गाड़ी को बोलेरो ने मारी टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 08:30 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 08:30 PM IST

BJP MLA Vishwanath Singh | Image Source IBC24

HIGHLIGHTS
  • सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़ी दुर्घटना,
  • गाड़ी को तेज़ रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी,
  • हादसा लवडेल स्कूल के सामने हुआ,

सतना: BJP MLA Vishwanath Singh: सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई जब नरसिंहपुर जिले स्थित तेंदूखेड़ा से भाजपा विधायक विश्वनाथ सिंह की गाड़ी को पीछे से एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसा लवडेल स्कूल के सामने उस वक्त हुआ जब विधायक प्रयागराज की ओर जा रहे थे।

Read More : MP Police Reel Ban: अब वर्दी में रील बनाना पड़ेगा भारी! DIG ने जारी किया सख्त आदेश, सिविल ड्रेस में भी रील नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी

BJP MLA Vishwanath Singh: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो वाहन तेज़ गति में था और अनियंत्रित होकर विधायक की गाड़ी से पीछे से जा टकराया। हादसे के समय गनीमत यह रही कि टक्कर इतनी तेज़ होने के बावजूद विधायक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए। घटना में वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

Read More : Drunk Woman Viral Video: नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल

BJP MLA Vishwanath Singh: बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि टक्कर महज एक हादसा था या लापरवाही का नतीजा। घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में ले लिया। फिलहाल विधायक विश्वनाथ सिंह सुरक्षित हैं और घटना की पूछताछ होने तक उन्हें सतना सर्किट हाउस में ठहराया गया है।

सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर विधायक विश्वनाथ सिंह की गाड़ी से टक्कर कैसे हुई?

टक्कर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर पीछे से विधायक की गाड़ी से टकराने की वजह से हुई।

विधायक विश्वनाथ सिंह को इस हादसे में चोट लगी है क्या?

नहीं, हादसे के बावजूद विधायक विश्वनाथ सिंह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

बोलेरो चालक को हिरासत में क्यों लिया गया है?

पुलिस ने बोलेरो चालक से हादसे की जांच और सच्चाई पता करने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

इस घटना के बाद हाईवे की स्थिति क्या रही?

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने जल्द ही नियंत्रण में कर लिया।

क्या पुलिस ने इस घटना को लापरवाही माना है?

पुलिस जांच कर रही है कि यह एक दुर्घटना थी या लापरवाही के कारण हुआ था।