Fake SI Arrested : क्राइम ब्रांच की ID के साथ फर्जी SI गिरफ्तार.. पैसों की लालच में महिला के साथ किया ये कांड, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
Fake SI Arrested : क्राइम ब्रांच की ID के साथ फर्जी SI गिरफ्तार.. पैसों की लालच में महिला के साथ किया ये कांड, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश |
Fake SI Arrested | Source : IBC24
- सजा से बचाने के नाम पर आरोपी की मां से दो लाख रुपए की वसूली करते समय एक फर्जी एसआई को पकड़ा गया। जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है।
- आरोपी चार पहिया कार क्रमांक एमपी19 जेडसी 5457 लेकर पहुंचा था।
- जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है उसके पास से एसई के नाम का आईडी कार्ड मिला है।
सतना। Fake SI Arrested : मध्यप्रदेश के जिला सतना में दुष्कर्म के आरोपी को जेल से छुड़ाने और सजा से बचाने के नाम पर आरोपी की मां से दो लाख रुपए की वसूली करते समय एक फर्जी एसआई को पकड़ा गया। जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है उसके पास से एसई के नाम का आईडी कार्ड मिला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार नागौद थाना क्षेत्र के तुर्कहा गांव में आरोपी अतुल गौतम की मां से पैसे लेने पहुंचा था। सुबह घर में केवल आरोपी की मां मौजूद थी। जिन्होंने पैसे देने से पहले इस बारे में अपने दूसरे बेटे को जानकारी दी और बेटे ने पुलिस को सूचना देकर घर बुला लिया। इससे पहले की आरोपी पैसे लेकर निकलता पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी चार पहिया कार क्रमांक एमपी19 जेडसी 5457 लेकर पहुंचा था। आरोपी ने अपना नाम कृपाशंकर मिश्रा उर्फ पप्पू बताया जो करही रोड विट्स कालेज तालाब के पास का रहने वाला है। इसका भाई पंकज मिश्रा पुलिस में हेड कांस्टेबल के तौर पर पदस्थ है। बताया जाता है कि आरोपी ने सुबह पौने पांच बजे अतुल की मां के नंबर पर फोन किया। और पैसे तैयार रखने को कहा।
जब उन्होंने बताया कि कैश तैयार नहीं है पहले बेटे को छुड़ा दो और फिर चेक से पैसे ले लेना तो आरोपी उनके घर पहुंच गया। फर्जी एसआई को दुष्कर्म के आरोपी की मां ने बैठाया और अपने बेटे अमन को इसकी जानकारी दी। इसी बीच अमन गौतम डायल 100 को लेकर घर पहुंच गया। इस दौरान आरोपी को पैसा लेते मौके पर पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि अमन का भाई अतुल गौतम होंडा एजेंसी में काम करता था। उस पर 20 जनवरी को उसके विरुद्ध 15वर्षीय नाबालिग ने छेड़छाड़, बलात्कार, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसपर सिविल लाइन थाना सतना में पाक्सो एक्ट कायम कर अतुल को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था। अतुल अभी सतना केन्द्रीय जेल में बंद है।
बीते माह की 21 तारीख के अतुल के माता पिता दोपहर करीब 1 बजे जब सिविल लाइन थाने गए थे, तभी एक व्यक्ति उसके घर तुर्कहा पहुंचा था। उसने अपना परिचय पप्पू मिश्रा बताया एवं खुद को सीआईडी पुलिस का एसआई होना बताते हुए तीन जिले का अधिकारी होना बताया। अतुल की मां को झांसा देते हुए कहा कि मैं तुम्हारे बच्चे को मैं छुड़वा लूंगा मुझे 2 लाख रुपये दे दो मुझे यह रुपये अधिकारियों को देने पड़ेंगे। झांसे में आकर अतुल की मां ने अपने बच्चे को छुड़ाने की लालच में दो लाख रुपये नगद दे दी। पैसे लेने के बाद पप्पू ने अतुल की मां को बोला कि यह बात अपने घर में किसी को न बताना और न ही किसी पुलिस वाले को बताना इसके बाद वह पैसा लेकर चला गया।
महिला की बाइट
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



