Satna News: इंस्टाग्राम रील ने बच्चों को बनाया खतरनाक खेल का शिकार… पुलिस ने समय रहते रोका हादसा!

सोशल मीडिया की एक रील ने नाबालिग को कार्बाइड गन बनाने पर मजबूर कर दिया, सतना में पुलिस ने समय रहते ही बड़ी दुर्घटना टाल दी। जानें पूरी खबर नीचे।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2025 / 10:34 AM IST,
    Updated On - October 28, 2025 / 10:34 AM IST

Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नाबालिग ने इंस्टाग्राम रील देखकर कार्बाइडगन बनाई।
  • पुलिस ने कार्बाइड गन और 100 ग्राम पाउडर बरामद किया।
  • पुलिस ने नाबालिग को समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द किया।

Satna News: सतना: मध्य प्रदेश: आज कल सोशल मीडिया का प्रभाव बच्चों तक इस कदर पहुंच रहा है की इसका खामियाजा खतरनाक रूप में सामने आता है। इंस्टाग्राम, टिकटॉक और अन्य प्लेटफॉर्म पर छोटे बच्चों द्वारा देखी जाने वाली चीजें उन्हें गलत कामों के लिए भी प्रेरित कर सकती हैं और हाल ही में सतना में इसका एक बड़ा नतीजा देखने को मिला। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

सतना के कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग से कार्बाइड गन और 100 ग्राम कार्बाइड पाउडर बरामद किया। ये कार्रवाई भोपाल में हाल ही में हुई कार्बाइड गन से बच्चों की आंखों में चोट लगने की घटनाओं के बाद जिले में सख्त कदम उठाने के निर्देशों के तहत की गई है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

इंस्टाग्राम रील देखकर बनाई गन

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसे कार्बाइड गन बनाने का ख़याल इंस्टाग्राम पर एक रील देखकर आया। ये घटना ये भी बताती है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाली चीजें बच्चों पर कितना गहरा प्रभाव डाल सकती हैं। पुलिस ने कहा कि नाबालिग की कोई बड़ी नीयत नहीं थी लेकिन ऐसी चीजें न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकती हैं। इंस्टाग्राम, टिकटॉक और अन्य प्लेटफॉर्म पर छोटे बच्चों द्वारा देखी जाने वाली चीजें उन्हें गलत कामों के लिए भी प्रेरित कर सकती हैं।

पुलिस की कार्रवाई

कोठी थाना पुलिस ने बताया कि गन और कार्बाइड पाउडर जब्त कर लिया गया है। नाबालिग को समझा कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर में ऐसे मामलों पर नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सतना पुलिस का कहना है कि नाबालिग बच्चों और युवाओं को इस तरह की चीजों से दूर रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कार्बाइड गन कितनी खतरनाक होती है?

कार्बाइड गन एक प्रकार की घरेलू हथियार है जिसे कार्बाइड पाउडर और पानी से बनाया जाता है। इसका विस्फोट बहुत शक्तिशाली होता है और सीधे चेहरे या आंखों पर इस्तेमाल होने पर गंभीर चोट लग सकती है। भोपाल में हाल ही में ऐसे ही कार्बाइड गन से बच्चों की आंखों में चोट लगी थी।

इन्हें भी पढ़ें:

कार्बाइड गन क्या होती है?

कार्बाइड गन एक घरेलू हथियार जैसी चीज है, जिसे कार्बाइड पाउडर और पानी से बनाया जाता है।

नाबालिग ने गन क्यों बनाई?

इसका विस्फोट बहुत खतरनाक होता है।

पुलिस ने नाबालिग के साथ क्या किया?

नाबालिग ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर देखी गई रील से प्रेरणा लेकर गन बनाई। Q3: A3: पुलिस ने नाबालिग को समझाइश दी और उसके परिजनों के सुपुर्द किया, साथ ही गन और पाउडर जब्त कर लिया।