Liquor Shop Fight: फ्री में शराब मांगा, मना करने पर दुकान में कर दिया ये बड़ा कांड, अब सीधा सलाखों के पीछे पहुंचे बदमाश

Liquor Shop Fight: फ्री में शराब मांगा, मना करने पर दुकान में कर दिया ये बड़ा कांड, अब सीधा सलाखों के पीछे पहुंचे बदमाश

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 09:34 PM IST

Liquor Shop Fight/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुफ्त में शराब मांगने पर दुकान में ड्रामा
  • दुकान में मचाया उत्पात,
  • दीपक, अज्जू, अमित और सतीष ने मचाया उत्पात

सतना: Liquor Shop Fight:  सतना शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने शराब दुकान में फ्री में शराब मांगकर तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरियादी सूरज कुमार ने 30 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ आरोपियों ने शराब दुकान पर पहुंचकर मुफ्त में शराब की मांग की। जब दुकान संचालक ने इनकार किया, तो आरोपियों ने तोड़फोड़ की और मारपीट करते हुए उत्पात मचाया।

 

Liquor Shop Fight:  फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की गई, लेकिन वे घटना के बाद फरार हो गए थे। आज पुलिस ने सभी फरार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक उर्फ मोनू शुक्ला, अज्जू जयसवाल, अमित सोनी और सतीष दहिया शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

सतना शराब दुकान तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?

A1: गिरफ्तार आरोपियों में दीपक उर्फ मोनू शुक्ला, अज्जू जयसवाल, अमित सोनी और सतीष दहिया शामिल हैं।

घटना कब और कहाँ हुई थी?

A2: यह घटना 30 अक्टूबर को सतना शहर की शराब दुकान में हुई थी।

सतना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की?

A3: पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की पहचान की, उन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।