Maihar News/Image Source: IBC24
मैहर: Maihar News: मैहर मां शारदा की नगरी मैहर में फुटपाथ दुकानदारों को हटाए जाने के विरोध में पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी खुलकर मैदान में आ गए हैं। सोमवार को उन्होंने घंटाघर में आयोजित सभा में दुकानदारों को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन को सख्त चेतावनी दी। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि यदि फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को वैकल्पिक स्थान पर स्थापित नहीं किया गया तो वे नवरात्रि मेले को बंद कराने का काम करेंगे।
नारायण त्रिपाठी ने मंच से ही कलेक्टर को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानदारों के हक पर किसी भी तरह की चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि मैहर में मां शारदा लोक निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इसके तहत फुटपाथों पर बनी दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इस फैसले से नाराज़ दुकानदारों के पक्ष में पूर्व विधायक त्रिपाठी मैहर पहुँचे और उनका समर्थन किया। पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का यह बयान नवरात्रि मेला शुरू होने से पहले प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकता है।
Maihar News: अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है। फिलहाल एसडीएम दिव्या पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए आज के इस कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।