Publish Date - August 1, 2025 / 08:27 AM IST,
Updated On - August 1, 2025 / 08:27 AM IST
Satna Viral Video/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
इंस्टाग्राम पर बहस पड़ी महंगी,
युवक की सरेआम पिटाई,
वीडियो वायरल, मामला दर्ज,
सतना: Satna News: सतना में सोशल मीडिया पर बहस के बाद एक युवक की सरेआम पिटाई कर उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है जहां आधा दर्जन युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। Satna Viral Video
Satna Viral Video: पुलिस के अनुसार हर्ष पांडे 19 वर्ष निवासी पतेरी, की इंस्टाग्राम पर करण ठाकुर और नीरज विश्वकर्मा से किसी पोस्ट को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने बीती रात हर्ष को मिलने के बहाने पतेरी चौराहे पर बुलाया और वहां लात-घूंसों व डंडे से जमकर पिटाई की। हमले के दौरान आरोपियों ने खुद ही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Satna Viral Video: मामले का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की और पीडि़त का मेडिकल कराने के बाद करण ठाकुर, नीरज विश्वकर्मा व अन्य साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह मामला इंस्टाग्राम पर हुई कहासुनी के बाद 19 वर्षीय हर्ष पांडे की सरेआम पिटाई से जुड़ा है, जिसे आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
"हर्ष पांडे सतना" को क्यों पीटा गया?
हर्ष और आरोपियों करण ठाकुर व नीरज विश्वकर्मा के बीच इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हर्ष को पतेरी चौराहे पर बुलाकर पीटा गया।
"सोशल मीडिया वीडियो वायरल मारपीट" मामले में पुलिस ने क्या किया?
पुलिस ने वीडियो की पुष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है।
"सतना मारपीट वायरल वीडियो" क्या अब भी सोशल मीडिया पर है?
अधिकांश प्लेटफॉर्म्स से वीडियो हटा दिया गया है, लेकिन पुलिस डिजिटल सबूतों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
"इंस्टाग्राम पोस्ट विवाद से मारपीट" जैसी घटनाएं कैसे रोकी जा सकती हैं?
इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सोशल मीडिया पर संयम, विवादों को बातचीत से सुलझाना, और साइबर क्राइम सेल में समय पर रिपोर्ट करना जरूरी है।