Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News | Photo Credit: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News ग्वालियर के नवाकांति स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्कूल संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हरयाणवी श्याम वाल्मीकि ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही परिजनों को भी ईसाई धर्म अपनाने पर नौकरी दिलवाने का लालच दिया जा रहा है। जिसकी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच की तो स्कूल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
Gwalior News दरअसल, ग्वालियर डबरा सिटी थाना क्षेत्र के जंगीपुरा में रहने वाले श्याम बाल्मिक के दो बच्चे जंगीपुर के पास स्थित नवाकांति स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं। फरियादी श्याम बाल्मिक ने स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ धर्मांतरण ईसाई धर्म अपनाने का पता चलने पर इसकी शिकायत BRC (ब्लॉक संसाधन केंद्र) के अधिकारी विवेक चौखोटिया से की। फरियादी की शिकायत पर अधिकारी विवेक चौखोटिया ने स्कूल पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल की। स्कूल की जांच पड़ताल के दौरान ईसाई धर्म से संबंधित कई आपत्तिजनक सामग्री उनको मिली। जिससे मौके से जप्त कर स्कूल के कुछ कमरों को सील किया गया।
इस दौरान स्कूल के संचालक और उनके लोगों के द्वारा उनके साथ अभ्ररता भी की गई। इस बात का पता चलने पर बजरंग दल और हिंदू परिषद संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचे और स्कूल संचालक सहित उनके कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फरियादी श्याम बाल्मिक का आरोप था कि उनके बच्चे नवाकांति स्कूल में पढ़ने जाते हैं जहां उनका पानी के साथ-साथ ईसाई धर्म अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है और उनके अभिभावकों को ईसाई धर्म अपनाने पर अच्छी नौकरी दिलवाने का लालच दिया जा रहा है। BRC ने जांच पड़ताल और फरियादी की शिकायत के बाद के इसकी शिकायत थाने में की। वहीं पुलिस ने फरियादी श्याम बाल्मिक की शिकायत पर स्कूल के तीन केयरटेकर श्याम नारायण, डेनियल और रेविका नंदा के खिलाफ स्वतंत्रता अधिनियम धारा 5 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
SDOP मनीष धाकड़ ने बताया कि नवाकांति स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्कूल संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।