Ghaziabad school holiday from 15 to 16 January
भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड़ से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को 10 से पहले नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है। शीत लहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है।
एमपी में सरकारी और निजी स्कूल जो जल्दी सुबह संचालित हो रहे हैं वह 10:00 बजे से संचालित होंगे, जबकि दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय और अशासकीय स्कूल भी सुबह 10:00 बजे से ही खुलेंगे। कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालक निर्धारित समय सारणी में ही होगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है। बता दें कि स्कूलों के समय बदलाव का आदेश 20 जनवरी तक जारी रहेगा।