महापौर परिषद की बैठक में बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

महापौर परिषद की बैठक में बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर! Seal on 2 proposals in Bhopal Mayor's Council

  •  
  • Publish Date - November 11, 2022 / 10:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल। Seal on 2 proposals in Bhopal Mayor’s Council राजधानी भोपाल महापौर परिषद में आज बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर सरकार ने 2 बड़ा निर्णय लिया है। निगम के आने वाले सभी भवनों में सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई। वहीं बिजली बिल के भार कम करने पर भी कवायद हुई।

Read More: 50 साल के दरिंदे ने की हदें पार! 5 साल की मासूम मूक-बधिर बच्ची को बनाया शिकार 

Seal on 2 proposals in Bhopal Mayor’s Council इसके लिए 15 साल के लिए टेंडर के जरिए काम होगा। वहीं नगर में वाटर सप्लाई को लेकर भी निर्णय हुआ। लोगों को व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने पर जोर दिया जाएगा। जिससे लोगों पर जलकर का भार कम होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक