75 Percent Job Reservation
BSP Candidate Second list भोपाल। भोपाल से इस समय की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
बीएसपी ने 9 उम्मीदवार घोषित किए हैं उनके नाम और विधानसभा सीट का विवरण इस प्रकार है
बालकिशन चौधरी – जबलपुर पूर्व
छंगेलाल कोल – अमरपाटन
रक्षपाल सिंह – भिंड
विश्राम सिंह बौद्ध – बैरसिया
कमलेश दोहरे- सीहोर
एसएस मालवीय – सोनकच्छ
जीवन सिंह देवड़ा- घटिया
देवीदीन आशु – गुन्नौर
डीडी अहिरवार – चंदला
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जोर शोर से तैयारी में जुटे हैं, लेकिन प्रत्याशी घोषणा को लेकर बसपा ने बाजी मारी है। बसपा ने महीनों पहले ही पहली सूची जारी कर 7 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था। ये सभी सीटें यूपी की बॉर्डर से सटी हैं। खास बात ये है कि पहली सूची में बसपा की मौजूदा विधायक राम बाई सिंह का नाम नहीं है। बसपा ने जिन सात सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान किए थे। उनमें चंबल से एक, बुन्देलखंड से दो और विंध्य क्षेत्र से चार सीटें शामिल है। घोषित उम्मीदवारों में तीन ब्राह्मण, दो पटेल, एक ठाकुर और एक दलित वर्ग है।
read more: ‘हैरी पॉटर की छह फिल्मों में प्रो. डंबलडोर की भूमिका निभाने वाले माइकल गैम्बन का निधन
read more: ब्रुकफील्ड का नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिये एक्सिस एनर्जी के साथ समझौता