Contact with two dozen villages lost due to heavy rains in Sehore
Heavy rain caused havoc in Sehore सीहोर/ इछावर। सीहोर जिले में बारिश ने मचाई तबाही देर रात हुई मूसलाधार बारिश जिले के कई नदी-नाले उफान पर है। कई क्षेत्र जलमग्न होने से जनजीवन प्रभावित है। घरों में पानी भरे होने की वजह से लोग छतों पर रहने को मजबूर है। घरों में इतना पानी भर गया है कि लोगों की गृहस्थी का सामान पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा है।
सीहोर जिले में देर रात हुई बारिश के कारण इछावर तहसील पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इछावर तहसील के ग्राम झालकी में नदी नाले उफान पर आ जाने की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई मकानों में पानी घुस चुका है। गृहस्ती का सामान पूरी तरह तैरता हुआ नजर आ रहा है। इधर खेजड़ा नदी उफान पर आ जाने से बीच गांव का सड़क संपर्क टूट चुका है। लोग घंटों से नदी में कम पानी होने का इंतजार कर रहे हैं। जिले में आज भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई भी बंद है।
सीहोर जिले के इछावर के गोलूखेड़ी झालकी, रामनगर, लसूडिया गोयल, खेजडा, नयापुरा, बिशन खेड़ी, हालियाखेड़ी आदि गांव में बारिश ने तबाही मचा दी है। पूरी तरह जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। वहीं, इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन आपके साथ है। एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव लगातार ही बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। सुबह से एसडीएम ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत कर रहे हैं। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें