Sehore News: ‘सनातनी जागे तो देश में नहीं मिलेगा स्थान’, सीहोर में धर्मांतरण पर प्रसिद्ध कथावाचक ने दी खुली चेतावनी
Sehore News: 'सनातनी जागे तो देश में नहीं मिलेगा स्थान'" सीहोर में धर्मांतरण पर प्रसिद्ध कथावाचक ने दी खुली चेतावनी
Sehore News/Image Source: IBC24
- सीहोर में धर्मांतरण पर बवाल,
- पंडित मोहित पाठक की चेतावनी,
- 'सनातनी जागे तो देश में नहीं मिलेगा स्थान',
सीहोर: Sehore News: जिले में बीते दिनों लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाओं ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। आष्टा, इछावर और सीहोर में सामने आई इन घटनाओं के चलते हिन्दू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इछावर में लव जिहाद के मामले के विरोध में तीन दिन तक बाजार पूरी तरह बंद रहा, वहीं सीहोर में धर्मांतरण की घटना के बाद बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।
Sehore News: धर्मांतरण की जिस घटना ने जिले को झकझोर कर रख दिया उसमें एक पुलिस आरक्षक वीरेंद्र अहीरवाल की अहम भूमिका सामने आई है। आरोप है कि वीरेंद्र और उसके सहयोगी धर्मांतरण में संलिप्त थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरक्षक वीरेंद्र अहीरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन घटनाओं से आहत होकर प्रख्यात कथावाचक पंडित मोहित पाठक ने धर्मांतरण और लव जिहाद में लिप्त लोगों को सीधी और स्पष्ट चेतावनी दी है।
Sehore News: कथावाचक पंडित मोहित पाठक ने कहा की यह देश सनातनियों का है और यदि हिन्दू समाज जाग गया तो देश में ऐसे तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं बचेगा। सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंडित मोहित पाठक की यह चेतावनी सोशल मीडिया और हिन्दू संगठनों के बीच तेजी से वायरल हो रही है। बजरंग दल और अन्य संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाए जिससे समाज में सौहार्द बना रहे और किसी भी प्रकार का जबरन धर्मांतरण रोका जा सके।

Facebook



