Cheap Gold Price Scam : सस्ते दामों में सोना खरीदने का लालच पड़ा भारी, जांच में नकली निकले 12 लाख रुपए के गोल्ड, हैरान कर देगा ठगी का तरीका!
सस्ते दामों में सोना खरीदने का लालच पड़ा भारी..Cheap Gold Price Scam: The greed to sell gold at cheap prices proved costly, crossed Rs 12 lakh
- सस्ते सोने के लालच में 12 लाख रुपए की ठगी,
- ठग ने सस्ते दामों में सोना बेचने का दिया लालच,
- पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी,
सिवनी : Siwani News : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोना सस्ते दामों में देने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। Cheap Gold Price Scam
Cheap Gold Price Scam : शहर के शुक्रवारी क्षेत्र में रहने वाले सुदर्शन कौशल को एक अज्ञात व्यक्ति ने सस्ते दामों में सोना बेचने का लालच दिया। झांसे में आकर उन्होंने आरोपी को 12 लाख रुपये दे दिए, लेकिन जब उन्होंने सोने की जांच कराई, तो पता चला कि वह सोना नकली था। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Cheap Gold Price Scam : शिकायत के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने लोगों से लालच और प्रलोभन से बचने की अपील की है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को ठगों और जालसाजों से सावधान रहने के लिए जागरूक कर रहा है। इसके बावजूद लोग जल्दी मुनाफे के लालच में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

Facebook



