Seoni district will now have connectivity through rail from Nagpur, Jabalpur, Rewa, Indore, Bhopal
सिवनी। सिवनी वासियों के 8 साल का इंतजार आज खत्म हो गया है। यहां की जनता को बड़ी सौगात मिली है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया है। सिवनी जिला से अब नागपुर, जबलपुर, रीवा, इंदौर, भोपाल से रेल के माध्यम से कनेक्टिविटी होगी।
इसके चलते सिवनी की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला। जैसे ही सिवनी ट्रेन पहुंची, जनता और नेताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह ट्रेनों पर फूल बरसाए गए हर वर्ग के लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। आखिर 8 साल बाद शिवनी की जनता का सपना पूरा हुआ। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें