Reported By: Ankit Rajak
,Seoni News/ Image Credit: IBC24
सिवनी। Seoni News: मध्यप्रदेश के सिवनी से एक खबर सामने आई है। जहां रेत के ढेर में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की आशंका जताई जा रही है। केवलारी नगर के बजरंग कॉलोनी की घटना केवलारी थाना क्षेत्र का मामला सिवनी जिले के केवलारी नगर के बजरंग कॉलोनी वार्ड क्रमांक 09 में उस समय सनसनी फैल गई जब आज दोपहर को डंप की गई रेत के एक ढेर में 38 वर्षीय युवक का शव मिला।
Seoni News: मृतक युवक की शिनाख्त सतीश बघेल,उम्र 38 वर्ष निवासी बगलई के रूप में कर ली गई है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, रेत बेचने का कार्य करने वाले बजरंग कॉलोनी निवासी डंफर मालिक द्वारा यहां रेत लाकर डंप की गई है। मृतक इसी डंफर में हेल्पर का काम करता था। फिलहाल पुलिस संबंधित डंफर चालक व अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करने में जुटी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।