Seoni News: हत्या या आत्महत्या,, डंप की गई रेत के ढेर में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Seoni News: हत्या या आत्महत्या,, डंप की गई रेत के ढेर में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

  • Reported By: Ankit Rajak

    ,
  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 07:48 PM IST

Seoni News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • डंप की गई रेत के ढेर में युवक का शव मिला।
  • मृतक इसी डंफर में हेल्पर का काम करता था।

सिवनी। Seoni News:  मध्यप्रदेश के सिवनी से एक खबर सामने आई है। जहां रेत के ढेर में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की आशंका जताई जा रही है। केवलारी नगर के बजरंग कॉलोनी की घटना केवलारी थाना क्षेत्र का मामला सिवनी जिले के केवलारी नगर के बजरंग कॉलोनी वार्ड क्रमांक 09 में उस समय सनसनी फैल गई जब आज दोपहर को डंप की गई रेत के एक ढेर में 38 वर्षीय युवक का शव मिला।

Read More: Sangakkara and Malaika News: शादीशुदा संगकारा को डेट कर रही है मलाइका अरोड़ा?.. जानें क्यों हो रही इन दोनों सेलेब्स की चर्चा

Seoni News: मृतक युवक की शिनाख्त सतीश बघेल,उम्र 38 वर्ष निवासी बगलई के रूप में कर ली गई है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, रेत बेचने का कार्य करने वाले बजरंग कॉलोनी निवासी डंफर मालिक द्वारा यहां रेत लाकर डंप की गई है। मृतक इसी डंफर में हेल्पर का काम करता था। फिलहाल पुलिस संबंधित डंफर चालक व अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करने में जुटी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।