Loan waived off to the farmers of Datia
water problem in seoni : सिवनी। मध्यप्रदेश में भले ही मौसम लगातार बदल रहा हो लेकिन कुछ इलाकों में गर्मी की कारण पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं सिवनी में भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, पानी के बर्तन,कुप्पा सहित सड़कों पर उतरे ग्रामीण पानी की समस्या से विगत कई महीनो से जूझ रहे हैं।
water problem in seoni : ग्रामीण, नदी का पानी पीने को है मजबूर, छपारा विकासखंड अंतर्गत डांगावानी गांव के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम आदेगांव से चमारी होते हुए छपारा जाने वाले मार्ग को किया बंद प्रधानमंत्री की नल जल योजना सिर्फ कागजों पर दिखती है। गांव के लोग आज भी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है।