Seoni News : पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरी स्थानीय लोगों की भीड़

Seoni News: Troubled by the problem of drinking water, the villagers got angry, a crowd of local people came on the road

  •  
  • Publish Date - June 7, 2023 / 02:10 PM IST,
    Updated On - June 7, 2023 / 02:10 PM IST

Loan waived off to the farmers of Datia

water problem in seoni : सिवनी। मध्यप्रदेश में भले ही मौसम लगातार बदल रहा हो लेकिन कुछ इलाकों में गर्मी की कारण पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं सिवनी में  भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, पानी के बर्तन,कुप्पा सहित सड़कों पर उतरे ग्रामीण पानी की समस्या से विगत कई महीनो से जूझ रहे हैं।

read more : Govt Teacher Recruitment 2023: स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक सहित इन पदों पर निकली छप्पर फाड़ के भर्ती, आवेदन के ​लिए मात्र तीन दिन का समय

water problem in seoni : ग्रामीण, नदी का पानी पीने को है मजबूर, छपारा विकासखंड अंतर्गत डांगावानी गांव के ग्रामीणों ने किया चक्का जाम आदेगांव से चमारी होते हुए छपारा जाने वाले मार्ग को किया बंद प्रधानमंत्री की नल जल योजना सिर्फ कागजों पर दिखती है। गांव के लोग आज भी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है।

 

(सिवनी से IBC24 संवाददाता अंकित रजक की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें