Shadab Jakati News
भोपाल: Shadab Jakati News सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरसअल, वो मेरठ से भोपाल पहुंचे, आरोप है कि शादाब जकाती अपने साथियों के साथ एशिया की सबसे ताजुल मस्जिद में जूते पहनकर पहुंचे और वहां रील बनाई, जिससे मुस्लिम संगठनों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
Shadab Jakati News यह भी आरोप है कि शादाब के साथ कुछ महिलाएं भी थीं, जो वेस्टर्न ड्रेस में बिना सिर ढंके मस्जिद परिसर में पहुंचीं। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद और गहरा गया।
अब मुस्लिम संगठनों ने इसे मर्यादाओं को उल्लंघन बताया है। संगठनों ने न सिर्फ इसका विरोध किया, बल्कि शादाब जकाती और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। साथ ही FIR दर्ज करने की मांग की गई है। कुछ संगठनों ने इस मामले को लेकर फतवा जारी करने की भी बात कही है।
मुस्लिम नेताओं का कहना है कि यदि ताजुल मस्जिद प्रबंधन इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां तक कि नाराजगी जताते हुए यह भी कहा गया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मस्जिद में सबको बुलाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।