shajapur news
Shajapur Accident News: मध्यप्रदेश के शाजापुर में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में आज सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार जामनगर (गुजरात) से दतिया (मध्यप्रदेश) जा रही भदौरिया ट्रैवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच की खाई में पलट गई। इस हादसे में एक महिला गायत्री (पत्नी ओम प्रकाश), उम्र 40 वर्ष, निवासी अकबरपुर (उत्तर प्रदेश) की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shajapur Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, बस के ड्राइवर और क्लीनर ने शराब पी रखी थी और बार-बार मना करने के बावजूद तेज रफ्तार में बस चला रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस चलते समय ड्राइवर सीट पर ही सो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद ड्राइवर और क्लीनर दोनों मौके से फरार हो गए। बस में अधिक संख्या में मजदूर सवार थे, जो गुजरात के जामनगर से मध्यप्रदेश के दतिया जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। वहीं आस पास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर सुनेरा थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटनी अभयपुर गांव के जिओ पेट्रोल पंप के पास हुई है।