CM Shivraj got cold tea: ठंडी चाय पिलाने पर फूड इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री को ठंडी चाय पिलाने पर गिरी गाज! VVIP की व्यवस्था हल्के में लेने इस अधिकारी पर लगा आरोप, कांग्रेस नेता ने कसा तंज

CM Shivraj got cold tea: सीएम को ठंडी चाय पिलाने पर प्रशासन ने फूड इंस्पेकटर को कारण बताओं नोटिस भेज तीन में मांगा जबाव।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : July 12, 2022/1:58 pm IST

CM Shivraj got cold tea:भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट के दौरान सीएम खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे। यहां अधिकारी को CM शिवराज को ठंडी चाय देना भारी पड़ गया। जिसके बाद राकेश कन्हुआ को कारण बताओ नोटिस किया जारी किया गया है। बता दें कि राकेश कन्हुआ विभागीय अधिकारी राज नगर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- सविता के शानदार प्रदर्शन से महिला हॉकी विश्व कप में भारत ने पहली जीत दर्ज की

तीन दिन में मांगा जबाव

अनुविभागीय अधिकारी ने खजुराहो एयरपोर्ट पर सीएम को ठंडी चाय सर्व करने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर आरोप लगाए है। साथ ही VVIP की व्यवस्था हल्के में लिए जाने का भी आरोप लगाया। जारी नोटिस में संबधित अधिकारी को तीन दिन में जबाब देने की हिदायत दी गई साथ ही तीन दिन में जबाब नहीं देने पर अधिकारी पर कार्यवाही की बात कही।

ये भी पढ़ें- ‘गिरा दो बच्चा’ पति की ये बात सुनकर पत्नी के पैरों तले खिसक गई जमीन, जानिए क्यों कहा ऐसा

कांग्रेस ने ली चुटकी

CM Shivraj got cold tea: यहां कांग्रेस के मीडिया समनवयक नरेंद्र सलुजा ने अपने ट्वीटर हेडल पर नोटिस पोस्ट करते हुए सरकार की चुटकी ली है। उन्होंने लिखा कि मामा जी को ठंडी चाय पिलाने पर फूड इंस्पेकटर पर गिरी गाज…छतरपुर के राजनगर का मामला…जनता को भले राशन तक ना मिले, पीड़ित को एंबुलेंस ना मिले लेकिन मुखिया को चाय ठंडी नहीं मिलनी चाहिए…? इसके आगे दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि मामाजी चाय वाले से इतनी नफरत क्यों…? नफरत किससे, निपट कौन रहा है…

खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक