Reported By: Swadesh Bhardawaj
,श्योपुर: Sheopur News मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर के ऊमरीकला गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर के बाहर खेल रहे 9 वर्षीय मासूम अविनाश धाकड़ पर अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया। यह भयावह घटना उस समय हुई जब अविनाश घर के गेट की बाउंड्री पर बैठा था। जंगली जानवर के हमले से अविनाश बुरी तरह घायल हो गया। जानवर उसे घसीटने ही वाला था कि तभी पास ही मवेशियों को चारा डाल रही उसकी मां ने हिम्मत दिखाई और उस जानवर से भिड़ गई। मां की बहादुरी से बच्चा उस जानवर के चंगुल से बच गया, लेकिन उसे सिर, चेहरे और हाथों में गंभीर चोटें आई है। घायल बालक को विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।
Sheopur News वन विभाग के कर्मचारी और नाकेदारों का कहना है यह कोई निश्चित नहीं है की चीता ही हो या तेंदुआ ए दोनों में से कोई भी हो सकता है यह सर्चिंग और कॉलर आईडी पर ट्रैकिंग करके पता लगेगा की चीते का हमला है या फिर किसी अन्य जानवर का । वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह हमला चीते या तेंदुए द्वारा किया गया होगा, लेकिन घायल बालक की मां का दावा है कि हमला करने वाला जानवर चीता ही था। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हैए और ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।
वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी खुलकर नहीं बता पा रहे हैं कि यह हमला कौन से जंगली जानवर ने किया है कभी चीता तो कभी तेंदुए का हवाला दे रहे हैं लेकिन जहां घायल बच्चे की मां है वह चीते के हमले की पुष्टि कर रही है