If stray cattle are seen on the roads, the municipality will be blamed for accidents
श्योपुर। नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं से लोग आए दिन परेशान हो रहे हैं। आवारा पशुओं से हादसे की अगर स्थिति नहीं सुधरी तो पुलिस नगर पालिका के अधिकारियों के साथ-साथ नगरपालिका कर्मियों को दोषी माना जायेगा और फिर कार्रवाई की जाएगी।
मामला श्योपुर शहर का है जहां नगर पालिका क्षेत्र में सड़क पर आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और पशुओं की वजह से लगातार हादसे भी हो रहे हैं। इसी मामले को लेकर श्योपुर पुलिस प्रशासन भी चिंतित दिखाई दे रहा है। एसडीओपी राजू रजक ने कहा की हमारे द्वारा नगर पालिका के साथ लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन नगरपालिका द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
श्योपुर पुलिस प्रशासन द्वारा सिटी कोतवालीए ट्रेफिक थाना और देहात थाने से नगर पालिका को लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन नगरपालिका द्वारा आवारा पशुओं की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। अब अगर आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर कोई घटना होती है तो पुलिस नगरपालिका कर्मियों पर भी कार्रवाई करेगी । आवारा पशुओं से हादसे की अगर स्तिथि नही सुधरी तो पुलिस नगर पालिका के अधिकारियों के साथ साथ नगरपालिका कर्मियो को दोषी माना जायेगा और फिर कार्यवाई की जाएगी । IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें