Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, गोल्ड ज्वेलरी समेत लैपटॉप-पेन ड्राइव जब्त
Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, गोल्ड ज्वेलरी समेत लैपटॉप-पेन ड्राइव जब्त
Raja Raghuvanshi Case | Photo Credit: IBC24
- रतलाम से सोनम और राजा की गोल्ड ज्वेलरी जब्त
- लैपटॉप, पेन ड्राइव और दस्तावेज भी बरामद
- जांच में मिल सकता है अहम सुराग
इंदौर: Raja Raghuvanshi Case मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस नए नए खुलासे कर रहे हैं। इसी बीच शिलांक एसआईटी की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने सोनम और राजा के गोल्ड ज्वेलरी को जप्त कर ली है।
Raja Raghuvanshi Case दरअसल, शिलांग पुलिस की एसआईटी रविवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में पहुंची। एसआईटी आरोपी सिलोम जेम्स, उसकी पत्नी और साली को साथ लेकर मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित मनोज गुप्ता के मकान पर पहुंची। जहां एसआईटी की टीम ने गोल्ड ज्वेलरी के साथ लैपटॉप पेन ड्राइव और डॉक्यूमेंट भी जप्त किया है।
कार्रवाई में शामिल एसआईटी अधिकारियों के मुताबिक, ये सब सिलोम जेम्स ने रतलाम में अपने ससुराल में छुपा रखा था। बताया जा रहा है कि सिलोम ने लसूड़िया क्षेत्र से एक बैग उठाया और उसे सीधे रतलाम ले जाकर छिपा दिया। जिसमें सोनम और राजा के कीमती ज्वेलरी और लैपटॉप पेन ड्राइव भी शामिल थे। जिन्हें अब बरामद कर लिया गया है। इस पूरे मामले की पुष्टि शिलांग ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सीएम ने की है।

Facebook



