Shivpuri Viral Video: तेरी वर्दी उतरवा दूंगा”… बीजेपी विधायक के भाई ने पुलिस कांस्टेबल को सरेआम दी धमकी, देखें वायरल वीडियो

Ads

मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में वाहन चेकिंग के दौरान एक शिक्षक और पुलिस कांस्टेबल के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक ने वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 11:20 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 11:23 PM IST

Shivpuri Viral Video / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • नरवर थाने के बाहर वाहन चेकिंग के दौरान शिक्षक और कांस्टेबल में तीखी बहस
  • शिक्षक ने ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल को दी वर्दी उतरवाने की धमकी
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ वाहन चेकिंग के दौरान थाने के बाहर एक शिक्षक और पुलिस कांस्टेबल के बीच जमकर झड़प हो गई। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि शिक्षक ने कांस्टेबल को वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

“तेरी वर्दी उतरवा दूंगा”

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला नरवर थाने के ठीक बाहर का है, जहाँ पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।MP Police Viral Video,  इसी दौरान निजामपुर में पदस्थ शिक्षक भागचंद्र वहाँ पहुँचे। चेकिंग को लेकर उनकी कांस्टेबल से बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक ने अपना आपा खो दिया और ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल को सरेआम धमकी देते हुए कहा, “तेरी वर्दी उतरवा दूंगा।” बताया जा रहा है कि शिक्षक कोई और नहीं, बल्कि बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई हैं।

पहले भी सामने आ चुके है ऐसे मामले

आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहा हो। कल मध्यप्रदेश के सतना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंडल अध्यक्ष के खिलाफ एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था।

इन्हें भी पढ़े:-

यह घटना कहाँ की है?

यह मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के नरवर थाने के बाहर का है।

विवाद किस बात को लेकर हुआ?

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर शिक्षक और कांस्टेबल के बीच बहस शुरू हुई।

आरोपी शिक्षक की पहचान क्या है?

शिक्षक की पहचान भागचंद्र के रूप में हुई है, जो निजामपुर में पदस्थ बताए जा रहे हैं।