Publish Date - March 18, 2025 / 07:42 PM IST,
Updated On - March 18, 2025 / 07:43 PM IST
7 people died due to drowning in Shivpuri || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
शिवपुरी में नाव हादसा, 7 की मौत – नदी में डूबने से 3 बच्चे और 4 महिलाओं की जान गई
होली खेलने जाते समय नाव पलटी – शुथारिया मंदिर जा रहे लोग दुर्घटना का शिकार, 6 लोग सुरक्षित बाहर निकले।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी – पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया, शवों को निकाला जा रहा।
7 people died due to drowning in Shivpuri: शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खनियाधाना थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। हादसे के दौरान 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी मृतक शुथारिया मंदिर में होली खेलने जा रहे थे। वे एक नाव पर सवार थे, लेकिन बीच नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिन्हें तैरना आता था, वे किसी तरह अपनी जान बचाकर किनारे तक पहुंच गए। लेकिन तीन बच्चे और चार महिलाएं गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
7 people died due to drowning in Shivpuri: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को नदी से बाहर निकालने की कोशिश जारी है। मृतकों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।