Shivpuri News: किसान के खेत से निकला मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा,

Shivpuri News: किसान के खेत से निकला मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ सिंध नदी में छोड़ाCrocodile came out of farmer's field in Shivpuri

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 09:00 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 09:05 AM IST

Crocodile came out of farmer's field in Shivpuri

शिवपुरी: Crocodile came out of farmer’s field in Shivpuri नरवर क्षेत्र के ग्राम ख्यावदा में एक किसान के खेत में मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ के आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़कर सिंध नदी में छोड़ने की कार्रवाई की है। ग्राम ख्यावदा में जब खेत में मगरमच्छ निकलने की खबर गांव में फैली तो तुरंत ग्रामीणों ने नरवर निवासी सलमान पठान व वन अमले को मामले की सूचना दी।

Balrampur News: बरसात के मौसम में भी इस जिले में नहीं हो रही बारिश, इंद्रदेव को खुश करने किया पूजा पाठ, बारिश ना होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ी

Crocodile came out of farmer’s field in Shivpuri इस पर सलमान के साथ नंदन रायकवार, कपूर सिंह और आनंद पाल मौके पर पहुंच गए और खेत में भरे पानी से तीन फीट लंबे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। बाद में मगरमच्छ को मड़ीखेड़ा स्थित सिंध नदी छोड़ दिया गया। बता दें कि सलमान पठान कई सालों से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें