Sidhi Big Road Accident: ट्रक बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत.. 7 लोगों की मौके पर ही मौत, करीब 14 घायल अस्पताल दाखिल

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है। हादसा किन वजहों से हुआ इसकी जाँच की जा रही है। साथ ही मृतकों की शिनाख्त भी शुरू कर दी गई है।

  •  
  • Publish Date - March 10, 2025 / 08:35 AM IST,
    Updated On - March 10, 2025 / 08:39 AM IST

Sidhi Truck-Bolero Accident News || Image- OrissaPOST

HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
  • नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, 14 लोग गंभीर रूप से घायल, जांच जारी
  • रीवा अस्पताल रेफर किए गए 7 घायल, पुलिस ने शवों को बरामद कर शुरू की शिनाख्त

Sidhi Truck-Bolero Accident News: सीधी: जिले के उपनी के पास नेशनल हाइवे में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में बोलेरों में सवार करीब 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही 14 अन्य गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है। गंभीर तौर पर जख्मी 7 घायलों को रीवा के अस्पताल रवाना कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है। हादसा किन वजहों से हुआ इसकी जाँच की जा रही है। साथ ही मृतकों की शिनाख्त भी शुरू कर दी गई है।

1. यह सड़क हादसा कब और कहां हुआ?

यह हादसा जिले के उपनी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो के बीच हुई टक्कर में यह दर्दनाक दुर्घटना घटी।

2. इस सड़क हादसे में कितने लोग हताहत हुए?

इस दुर्घटना में बोलेरो सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

3. हादसे के बाद क्या कार्रवाई की गई है?

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।