Brother along with friends killed sister's lover by hitting him with an ax and strangling him
Brother killed sister’s lover along with friends सिंगरौली। विन्ध्यनगर पुलिस ने बताया कि बीते 1 माह पहले हमें विन्ध्यनगर थाना के मुड़वानी डैम स्थित बैगा बस्ती से सूचना मिली कि वहां पर किसी की हत्या कर दी गई है। मौके पर जयंत चौकी पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच करने लगी । जांच में पता चला कि मृतक सागर बैगा का पड़ोस में ही रहने वाली लड़की से नाजायज संबंध था और उससे मृतक शादी भी करना चाहता था।
जब यह बात लड़की के भाई बसंत लाल बैगा को बहन के प्रेमी ने बताया तो आरोपी बसंत लाल बैगा को नागवार गुजरी। फिर योजनाबद्ध तरीके से प्रेमिका का भाई बसंत लाल बैगा अपने दो अन्य दोस्त विजय शंकर बैगा एवं बाबूलाल बैगा को साथ में ले जाकर सागर बैगा के घर पहुंचा और पहले धारदार कुल्हाड़ी से मृतक पर हमला कर दिया इसके बाद एलमुनियम के तार से गला घोट दिया।
इस पूरी कार्रवाई में विन्ध्य नगर पुलिस ने दो आरोपी बसंत लाल बैगा, विजय शंकर बैगा को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी बाबूलाल बैगा अन्य मामले में कुछ दिन पहले ही जिला जेल पचोर में बंद है। फिलहाल विन्ध्यनगर पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर उससे भी पूछताछ करेगी। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट