Reported By: Vijay Kumar Verma
,Singrauli News/Image Source: IBC24
सिंगरौली: Singrauli News: जिले के बैढन क्षेत्र में रिलायंस चौराहे के पास एक महिला द्वारा अपने पति की सरेआम चप्पलों से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिला अपने पति को सड़क पर गिराकर लगातार पीटती हुई दिखाई दे रही है।
Singrauli News: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में अपने पति से कहती है, “शराब क्यों पीते हो?” इस दौरान आसपास मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आते हैं लेकिन महिला का गुस्सा कम होता नहीं दिखता। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच की। बैढन कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Singrauli News: जांच में सामने आया है कि दोनों पति-पत्नी नवानगर क्षेत्र के निवासी हैं। महिला कहीं काम करती है, जबकि उसका पति शराब पीने का आदी बताया जा रहा है और आए दिन घर में विवाद करता है। थाना प्रभारी परिहार ने यह भी कहा कि यदि दोनों में से कोई भी पक्ष थाने में शिकायत करता है तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।