Singrauli News: एमपी के इस गांव में अभी भी कायम है अंधेरा.. नहीं पहुंची अब तक बिजली, कलेक्टर ने दिया आश्वासन
भारत को आजादी के 78 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के पिडरिया गांव में आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Singrauli News / Image Source; IBC24
- सिंगरौली के पिडरिया गांव में आज भी बिजली नहीं।
- ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर बिजली की मांग की।
- बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
Singrauli News: भारत को भले ही आजादी के 78 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद मध्यप्रदेश की ऊर्जा नगरी कहे जाने वाली सिंगरौली जिले के कई गांव आज भी अंधेरे में डूबे हुए है। बिजली न होने की वजह से गांव के लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और घरेलू कामकाज भी मुश्किल हो गया है। कई बार लोगों ने विधायक मंत्रियों से भी फरियाद की बावजूद आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई, ना ही गांव में बिजली पहुंची है बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई सहित विभिन्न तरह के असर देखे जा सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मुलाकात
पूरा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा के पिडरिया गांव का है जहां आज 30 की संख्या में ग्रामीण कलेक्टर से मिलने पहुंचे, उनकी मांग की हमारे ग्राम पंचायत पिड़रिया महुआरी टोला में अब तक बिजली का प्रकाश नहीं पहुंच सका है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने विधायक और मंत्रियों से भी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि ये मामला जरूर हैरान कर देगा क्योंकि जिस विधानसभा से ये ग्रामीण है इस विधानसभा से भाजपा विधायक राधा सिंह है जो कि मौजूदा सरकार में राज्य मंत्री हैं। इससे पहले भी उन्हीं के ससुर और चाचा ससुर इस विधानसभा से विधायक रहे हैं।
कलेक्टर ने जताई लापरवाही की बात
कलेक्टर गौरव बैनल ने ग्रामीणों की फरियाद सुनने के बाद कहा कि “कहीं ना कहीं लापरवाही हुई है जिसके कारण आज तक इस गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई।” उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारियों को इस मामले में सूचित कर दिया गया है और जल्द ही सर्वे कराकर बिजली देने का प्रयास किया जाएगा।
ग्रामीणों को दिया गया आश्वासन
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनके गांव में बिजली की सुविधा पहुंच जाएगी। उनका कहना है कि लंबे समय से उन्हें इंतजार है और अब प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।


इन्हें भी पढ़ें:
- बिहार में ओवैसी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज, भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर साधा निशााना, मुस्लिम सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात
- यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी, भोपाल के संकल्प दीक्षित ने हासिल किया 67 वां स्थान
- सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ नया आदेश, कलेक्टर ने कहा नहीं मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Facebook



