MP News। Photo Credit: IBC24 File Photo
भोपाल: Bhopal News: भोपाल शहर के प्रतिष्ठित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार सुबह एक बेहद चिंताजनक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां कक्षा 6 की एक छात्रा स्कूल की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। फिलहाल छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है।
Bhopal News: मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला भोपाल के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में सुबह करीब 7:30 बजे का है। यहां पढ़ने वाली 6वीं की एक छात्रा की आज से परीक्षा थी और इसी के चलते वो तनाव में थी। छात्रा इससे पहले भी एक बार फेल हो चुकी थी। छात्रा सेकंड फ्लोर से नीचे कूदी और फर्स्ट फ्लोर के छज्जे में जा कर अटकी और उसके बाद फर्स्ट फ्लोर से नीचे फर्श पर गिरी। नीचे गिरने से छात्रा के हाथ पैर में फ्रैक्चर आए हैं। घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे डर गए। शिक्षकों ने तुरंत छात्रा को संभाला और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। गोविंदपुरा पुलिस ने स्कूल में लगे पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच रही है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।
गोविंदपुरा थाना पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और स्कूल की सुरक्षा कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो गया है कि छात्रा ने जानबूझकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या छात्रा को इस स्थिति में पहुंचाने वाले किसी और कारण या दबाव का सामना तो नहीं करना पड़ा। पुलिस विभाग ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी है।